लाडली बहना योजना (Ladali Bahana Yojana) : 28 जनवरी को शारदा जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने “लाडली बहना योजना” का घोषणा किया । इस योजना की सुरुवात 8 मार्च से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से प्रारंभ हो जाएगी । मार्च माह से इस योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी ।
इस योजना का लाभ मध्यम और निम्न वर्ग की सभी महिलाएं उठा पाएंगी, बसर्ते वो टैक्स पेयर न हो । इस योजना का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण के तहत किया गया । इस योजना का लाभ 1 करोड़ से अधिक महिलाएं उठा पाएंगी तथा प्रत्येक बहन को प्रति माह 1 हजार रुपये राशि इस योजना के तहत प्रदान की जाएगी तथा वर्ष भर में 12 हजार रुपये एक महिला को इस योजना के तहत सहायता प्रदान की जाएगी । इस योजना से राज्य के 65% बहनों को लाभ होगा।
योजना |
लाडली बहना योजनाएँ} |
राज्य |
मध्यप्रदेश |
लाभार्थी |
बहने (महिलाऐं) |
घोषणा की गई |
28 जनवरी (नर्मदा जयंती) |
शुभारम्भ |
8 मार्च (अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस) |
योजना का लाभ कब से होगा |
जून माह से |
योग्यता |
मध्यम तथा निम्न वर्ग की सभी महिलाएं |
लाभ राशि |
1000 रुपये/ माह 12000/ वर्ष |
उद्देश्य |
महिला सशक्तिकरण |
कौन योग्य नहीं |
टैक्स पे करने वाले |
जाति वर्ग |
सभी जाति वर्ग के लोग लाभ उठा सकते |
आधिकारिक वेबसाइट |
उपलब्ध नहीं है |
योजना से लाभ
नारी सशक्तिकरण योजना के तहत मध्यप्रदेश निवासी मध्यम तथा निम्न वर्ग की महिलाएं जो टैक्स पे नही करती करती हैं चाहे वो किसी भी जाति वर्ग की हों इस योजना का लाभ ले सकती हैं । इस योजना के तहत योग्य महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपय की सहायता राशि प्रदान की जाएगी । इस तरह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा योग्य महिलाओं को प्रत्येक वर्ष 12000 रुपये तक कि सहायता प्रदान की जाएगी ।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं को पहले आवेदन करना होगा यदि तो इस योजना के लिए योग्य पायी जाती हैं तो जून माह से वे इस योजना का लाभ ले सकेंगी ।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 5 बर्ष में 60000 करोड़ की सहायता राशि मध्यप्रदेश की बहनों को प्रदान की जाएगी ।
योग्यता
- मध्यप्रदेश का निवासी
- महिला
- मध्यम अथवा निम्न वर्ग
- आयकर न देती हो (non tax payer)
- जाति वर्ग कोई भी हो ( पिछड़ा वर्ग , जनजाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग)
नोट – इसके अलावा आपके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए इस फॉर्म को भरने के लिए ।
उद्देश्य
• नारी सशक्तिकरण – इस योजना का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण है , इससे महिलाएं जो किसी वजह से समाज में विकास की दौड़ में पीछे राह गयी हों उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ।
• महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार ।
• महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना ।
FAQ
फॉर्म भरने की प्रक्रिया कब से प्रारंभ होगी ?
उत्तर – 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस योजना का शुभारंभ होगा इसके पश्चात ही फॉर्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी ।
पैसे बैंक अकाउंट में कब आयेंगे ?
उत्तर – जैसे ही योग्य बहनों का चयन हो जाता है उसके पश्चात संभवतः जून माह 2023 से सहायता राशि प्रदान की जाएगी ।
इस योजना के तहत कितने रुपए मिलेंगे ?
उत्तर – लाडली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की बहनों को प्रति माह 1000 रुपए मिलेगी । पूरे वर्ष भर में कुल 12000 रुपए प्रदान की जाएगी । राशि प्रति माह बैंक में प्रदान की जाएगी ।
क्या विवाहित महिलाएं इसका लाभ ले पाएंगी ?
उत्तर – घोषणा के अनुसार केवल वही महिलाएं इस योजना का लाभ नही उठा सकती जो इनकम टैक्स भुगतान करती हैं । इसलिए योग्य सभी महिलाएं इसके लिए पत्र होंगे ।
कौन से जाति वर्ग के लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे ?
उत्तर – इसके लिए किसी प्रकार की जाति वर्ग की कोई बाध्यता नहीं है । निम्न तथा मध्यम वर्ग (आर्थिक स्थिति की दृष्टि से) के सभी महिलाएं (सामान्य, पिछड़ा, जनजाति, अनुसूचित जनजाति) इसका लाभ ले पाएंगे ।