चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ ने हाल ही में ऐसी कुछ बातें की जिससे कोर्ट वाले कामों में आसानी होगी और साथ ही कोर्ट में कार्यरत वकील और जजों को भी काम करने में आसानी होगी. दरअसल CJI, DY CHANDRACHUD जी ने न्यायपालिका में कहा की कोर्ट में कार्यरत वकीलों और जजों को मोबाइल और लैपटॉप चलाने की अनुमति देना चाइए. उन्होंने अपना निजी सुझाव रखते हुए कहा की, Digitalization को समाज में बढ़ावा देना चाहिए.
कलकत्ता हाई कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और दूसरी पहलों के लिए आयोजिक एक वर्चुअल सेरेमनी में चीफ जस्टिस ने कई बातें की. उन्होंने यह भी कहा की कोलकत्ता हाई कोर्ट वेबसाइट को भी अपडेट किया जाना चाहिए जिससे यूज़र्स को आसानी हो. कोर्ट के डिजिटलीकरण संबंधित कई बातें की गयी.
महत्वपूर्ण बिंदु –
. कोर्ट में मोबाइल तथा डिजिटल उपकरणों के उपयोग की अनुमति मांगी गयी.
. कोलकाता हाई कोर्ट वेबसाइट को अपडेट करने की बात की
. कोर्ट संबंधित कार्यों को डिजिटल करने की बात रखी गयी.
. डिजिटल जीवन को भविष्य बताया गया.
. कोर्ट कामों में डिजिटलीकरण होने पर आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.