E Court Project : CJI DY चंद्रचूड़ ने कही महत्वपूर्ण बात

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया DY चंद्रचूड़ ने हाल ही में ऐसी कुछ बातें की जिससे कोर्ट वाले कामों में आसानी होगी और साथ ही कोर्ट में कार्यरत वकील और जजों को भी काम करने में आसानी होगी. दरअसल CJI, DY CHANDRACHUD जी ने न्यायपालिका में कहा की कोर्ट में कार्यरत वकीलों और जजों को मोबाइल और लैपटॉप चलाने की अनुमति देना चाइए. उन्होंने अपना निजी सुझाव रखते हुए कहा की, Digitalization को समाज में बढ़ावा देना चाहिए. 

कलकत्ता हाई कोर्ट के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और दूसरी पहलों के लिए आयोजिक एक वर्चुअल सेरेमनी में चीफ जस्टिस ने कई बातें की. उन्होंने यह भी कहा की कोलकत्ता हाई कोर्ट वेबसाइट को भी अपडेट किया जाना चाहिए जिससे यूज़र्स को आसानी हो. कोर्ट के डिजिटलीकरण संबंधित कई बातें की गयी. 

महत्वपूर्ण बिंदु –

. कोर्ट में मोबाइल तथा डिजिटल उपकरणों के उपयोग की अनुमति मांगी गयी.

. कोलकाता हाई कोर्ट वेबसाइट को अपडेट करने की बात की

. कोर्ट संबंधित कार्यों को डिजिटल करने की बात रखी गयी. 

. डिजिटल जीवन को भविष्य बताया गया.

. कोर्ट कामों में डिजिटलीकरण होने पर आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा.

Related Posts

  • एक बेलनाकार स्तंभ का वक्रपृष्ठ तल 264 वर्ग मीटर है और इसका आयतन 924 घन मीटर है। उसके व्यास और ऊँचाई का अनुपात ज्ञात कीजिए
  • [2500+] पर्यायवाची शब्द– परिभाषा, प्रकार तथा उदाहरण
  • MSBTE result winter 2023 Deploma Check
  • यदि (x+y)³+8(x-y)³ = (3x+Ay)(3x² + Bxy + Cy²) है, तो (C – A + B) का मान होगा
  • लाडली बहना योजना : 12 हजार रुपए सीधे बैंक में | MP Ladali Bahana Yojana
  • Share :
           

    Can play games 365 Days in a year. I am mobile game addict. I cover Esport news in this site.

    Leave a Comment